डेनमार्क ओपन : पीवी सिंधु दूसरे दौर में, श्रीकांत व लक्ष्य हारे

Last Updated 18 Oct 2023 07:27:15 AM IST

भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) और आकर्षी कश्यप (Akarshi Kashyap) ने मंगलवार को डेनमार्क ओपन सुपर 705 बैडमिंटन टूर्नामेंट (Denmark Open Super 705 Badminton Tournament) के महिला एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया लेकिन पुरुष वर्ग में किदाम्बी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) और लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) पहले दौर में ही बाहर हो गए।


भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु

ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली सिंधु को पहले दौर में स्कॉटलैंड की विश्व में 28वें नंबर की खिलाड़ी क्रिस्टी गिल्मर को 21-14, 18-21, 21-10 से हराने में संघर्ष करना पड़ा। यह मैच 56 मिनट तक चला।

एक अन्य मैच में विश्व में 38वीं रैंकिंग के खिलाड़ी आकर्षी ने जर्मनी की दुनिया की 26वें नंबर की ली यवोन को 20-21, 22-20, 21-12 से हराया। सिंधु अगले दौर में इंडोनेशिया की सातवीं वरीयता प्राप्त ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग से भिड़ेगी जबकि आकर्षी का सामना थाईलैंड की सुपानिडा काटेथोंग से होगा।

श्रीकांत को पुरुष एकल के पहले दौर में चीन के विश्व में 22वें नंबर के खिलाड़ी वेंग होंग यांग से 21-19, 10-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा।

लक्ष्य सेन भी शुरुआती बाधा पार करने में नाकाम रहे और थाईलैंड के कांटाफोन वांगचारोएन से 16-21, 18-21 से हार गए। पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी कि भारतीय जोड़ी टूर्नामेंट से हट गई, जिससे उनके प्रतिद्वंद्वी मलयेशिया के ओंग यू सिन और टीओ ई यी दूसरे दौर में पहुंच गए।
 

भाषा
ओडेंसे


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment