कर्नाटक में अखाड़े में 13 वर्षीय एक लड़की पहलवान काव्या ने की आत्महत्या, पुलिस जांच जारी

Last Updated 17 Oct 2023 01:00:59 PM IST

कर्नाटक के दावणगेरे जिले में एक अखाड़े के परिसर में 13 वर्षीय एक लड़की काव्या पूजार पहलवान द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इस मामले की जानकारी पुलिस ने दी और साथ ही मामले की जांच-पड़ताल भी की जा रही है।


13 वर्षीय काव्या पूजार

पीड़िता की पहचान हरिहर शहर की निवासी काव्या पूजार के रूप में की गई है और यह घटना सोमवार को हुई।

पुलिस के मुताबिक, काव्या ने कुश्ती में कई अवॉर्ड जीते थे और अच्छा नाम कमाया था। बताया जा रहा है कि काव्या ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा।

काव्या धारवाड़ में पहलवानों के एक हॉस्टल में रहती थी और वहीं पढ़ाई भी करती थी। दो दिन पहले वह हरिहर स्थित अपने घर आई थी।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता सोमवार सुबह अभ्यास के लिए अखाड़े में गई थी, लेकिन बाद में वह मृत पाई गई।

मामले के संबंध में हरिहर टाउन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

सूत्रों ने कहा है कि पीड़िता पहलवानों के परिवार से थी और उस पर प्रदर्शन करने का दबाव था। आगे की जांच जारी है।

आईएएनएस
दावणगेरे (कर्नाटक)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment