कोरोना: दैनिक मामलों में गिरावट जारी, बीते 24 घंटे में 43 हजार से ज्यादा नये मामले

Last Updated 07 Jul 2021 11:07:13 AM IST

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों में हुई बड़ी वृद्धि के बीच 43 हजार से अधिक नये मामले दर्ज किए गए हैं।


इस बीच मंगलवार को 36 लाख 05 हजार 998 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 36 करोड़ 13 लाख 23 हजार 548 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 43,733  नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ छह लाख 63 हजार 635 हो गया है। इस दौरान 47 हजार 240 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 97 लाख 99 हजार 534 हो गयी है। सक्रिय मामले 4437 कम होकर चार लाख 59 हजार 920 रह गये हैं। इसी अवधि में 930  मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख चार हजार 211 हो गया है।

देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.50 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.18 फीसदी और मृत्यु दर 1.32 हो गयी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 2525 घटने के बाद यह संख्या 117536 रह गयी है। इसी दौरान राज्य में 10548 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5872268 हो गयी है जबकि 395 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 123531 हो गया है।
 

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 3480 बढ़कर 104577 हो  गये हैं तथा 10751 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2877557 हो गयी है जबकि 142 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 13960 हो गयी है।

कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 1980 कम होकर 40039 रह गए हैं। वहीं 92 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 35526 हो गया है। राज्य में अब तक 2784030 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 449 घटकर 34477 रह गयी है तथा 73 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 33132 हो गयी है। वहीं 2435872 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। 

आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 33230 रह गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1861937 हो गयी है जबकि 12898 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 675 घटकर 17275 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 17834 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1472132 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तेलंगाना में सक्रिय मामले 249 घटकर 11455 रह गये हैं, जबकि अब तक 3703 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 613124 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 216 घटकर 5004 हो गये हैं। वहीं 977893 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 13462 हो गयी है।

पंजाब में सक्रिय मामले 103 घटकर 2015 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 578590 हो गयी है  जबकि 16131 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 140 घटकर 2193 रह गये हैं तथा अब तक 10072 लोगों की मौत हुई है, वहीं 811699 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment