धमाके पर राजनीति ठीक नहीं: राजनाथ

PICS: दर्शनों के लिए खुला महाबोधि मंदिर, राजनाथ-जेटली ने लिया जायजा

इससे पूर्व, सोमवार शाम से ही बोधगया स्थित भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली महाबोधि मंदिर को फिर से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. परिसर और उसके आसपास रविवार सुबह हुए 10 सिलसिलेवार बम धमाके के बाद सोमवार शाम मंदिर में 50 देशों के बौद्ध भिक्षुओं के साथ काफी संख्या में लोगों ने प्रार्थना की. महाबोधि मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य अरविंद सिंह ने बताया कि श्रीलंका, थाइलैंड, म्यांमार सहित 50 देशों के बौद्ध भिक्षुओं द्वारा आयोजित यह विशेष प्रार्थना करीब एक घंटे तक चली. ‘‘बिहार पुलिस और मंदिर प्रबंधन समिति के कर्मचारियों ने पूरी जामातलाशी के बाद लोगों को मंदिर में जाने की अनुमति दी’’. गौरतलब है कि रविवार सुबह हुए 10 सिलसिलेवार बम धमाकों में महाबोधि मंदिर परिसर में कुल चार धमाके हुए थे. इसके बाद जांच कार्य प्रभावित नहीं हो, इस कारण मंदिर परिसर में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी थी.

 
 
Don't Miss