- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- डीयू: दूसरी कटऑफ से स्टूडेंट्स रहे परेशान
डीयू में प्रवेश के लिए गुरुवार को पहली कटऑफ सूची के दाखिले समाप्त होने के बाद दूसरी कटऑफ के दाखिले के लिए शुक्रवार सुबह से ही बड़ी संख्या में विद्यार्थी पहुंचे. बुरी खबर तो ये थी कि नार्थ कैंपस के कई कॉलेजों में पहली कटऑफ में ही कई कोर्सों में सीटें फुल हो गई हैं जिस कारण उन्होंने कई कोर्सों में दूसरी कटऑफ नहीं निकाली. इससे बड़ी संख्या पहुंचे स्टूडेंट्स निराश हो गए. हिंदू कॉलेज में इतिहास और राजनीति विज्ञान, किरोड़ीमल कॉलेज में बीए, बीकॉम, कॉमर्स ऑनर्स, इंग्लिश ऑनर्स, इकोनॉमिक्स ऑनर्स और राजनीति विज्ञान में दूसरी कटऑफ नहीं आई. श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में इकोनॉमिक्स ऑनर्स की कटऑफ नहीं आई है और कॉमर्स आनर्स में कटऑफ 99.75-99 फीसद रही. हंसराज कॉलेज ने कटऑफ में एक से दो फीसद की कमी की. दौलतराम कॉलेज में भी बीकॉम, इतिहास में कटऑफ नहीं आई. मिरांडा हाउस में राजनीति विज्ञान, रामजस कॉलेज में बीए, कॉमर्स ऑनर्स, इंग्लिश ऑनर्स, हिस्ट्री ऑनर्स, केमेस्ट्री ऑनर्स और राजनीति विज्ञान में कटऑफ नहीं आई.