- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- तो मुख्यमंत्री शीला के घर में थे 31 एसी
शीला दीक्षित जब दिल्ली की मुख्यमंत्री थीं तो उनके आधिकारिक आवास में 31 एसी और 25 हीटर लगे थे. सूचना के अधिकार अधिनियम (आरटीआई) के तहत आवेदन के आधिकारिक जवाब में कहा गया है कि 3, मोतीलाल नेहरू मार्ग स्थित शीला के आवास पर कम से कम 31 एयर कंडीशनर, 15 डेजर्ट कूलर, 25 हीटर, 16 एयर प्यूरीफायर, 12 गीजर और अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण लगे थे. यह घर अब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आवंटित कर दिया गया है. केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री की आवश्यकताओं के अनुरूप बंगले में वैद्युत नवीनीकरण पर 16 लाख 81 हजार रूपये खर्च हुए थे. राज्यपाल के रूप में शीला के केरल राजभवन जाने के बाद इस घर से हटाए गए उपकरणों और वस्तुओं को विभिन्न सरकारी कार्यालयों में जरूरत के अनुरूप आंशिक तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है.
Don't Miss