वाह! अब एक कॉल पर हाजिर होगा ऑटो

वाह! दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी, अब एक कॉल पर हाजिर होगा ऑटो

दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी है क्योंकि शुक्रवार से उनके लिए ऑटो ढूंढना बेहद आसान होने जा रहा है. शुक्रवार को दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने औपचारिक रूप से 'पूछो' POOCH-O नाम के इस ऐप्लिकेशन को लॉन्च किया है. दिल्ली सरकार की भागीदारी वाली कंपनी डिम्ट्स ने एक ऐसा मोबाइल ऐप्लिकेशन तैयार किया है, जिसकी मदद से आप न सिर्फ अपने आसपास मौजूद ऑटो को लोकेट कर सकेंगे, बल्कि उस ऑटो के ड्राइवर को बुला भी सकेंगे. फेयर केलकुलेटर की सुविधा के जरिये आप यह भी पता लगा सकेंगे कि सबसे नजदीकी रूट से जाने का किराया कितना बनता है. आपकी कॉल पर ऑटो वाला आपके पास आ रहा है कि नहीं, इसकी भी आप लाइव मॉनिटरिंग या ट्रैकिंग कर सकते हैं. मोबाइल के जरिये आपको ऑटो का नंबर भी पता चल जाएगा. ऐसे में अगर कोई ऑटो वाला आने से इनकार करता है या मीटर से चलने के लिए राजी नहीं होता, तो रीफ्यूजल की कंप्लेंट करने का ऑप्शन आपके पास है. है ना मजेदार, इतना ही नहीं ऑटो वालों की मनमानी से भी छुटकरा मिलेगा.

 
 
Don't Miss