- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- डीयू: श्रीराम कॉलेज ने जारी की पहली कट ऑफ
लंबे विवाद और इंतजार के बाद स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खुशखबरी है. सोमवार को दिल्ली विश्वविद्यालय की पहली कट ऑफ लिस्ट जारी हो गई है. एसआरसीसी कॉलेज ने अपनी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. इसबार दाखिले के लिए कट आफ 98.75 प्रतिशत है. यानी एसआरसीसी में कॉमर्स की कट ऑफ 97.50 फीसदी तक गई है, साइंस की 93.25 फीसदी है, जबकि जनरल स्टूडेंट्स के लिए इकोनॉमिक्स ऑनर्स की कटऑफ 98.25 पर्सेंट है. वहीं रामजस कॉलेज की इकोनॉमिक ऑनर्स की कट ऑफ लिस्ट 97.5 फीसदी पहुंची है. गौरतलब है कि साल 2014-15 के लिए 64 कॉलेजों में 54000 से ज्यादा सीटों के लिए देश के करीब 2.7 लाख बच्चों ने फॉर्म भरा है. गौरतलब है कि डीयू के चार साल डिग्री प्रोग्राम पर हाल ही में खत्म हुए विवाद के बाद ही विश्वविद्यालयों ने कट ऑफ लिस्ट जारी करना शुरू कर दिया है.
Don't Miss