- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- PICS: विधानसभा चुनाव की तरफ बढ़ रही है दिल्ली?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली अगले छह महीने के अंदर विधानसभा चुनाव की ओर बढ़ती नजर आ रही है क्योंकि तीनों प्रमुख राजनीतिक दल, बीजेपी, आप और कांग्रेस यह मान रही है कि नई सरकार के गठन के लिए फिर से जनता का जनादेश लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. इन तीनों दलों के अनेक वरिष्ठ नेताओं ने स्वीकार किया कि उनके विधायक जल्द किसी समय चुनावों का सामना करने के प्रति अनिच्छुक हैं लेकिन साथ ही कहा कि मौजूदा राजनीतिक हालात को ध्यान में रखते हुए नये चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है. दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने कहा, ‘‘बीजेपी ताजा चुनाव के लिए तैयार है. पार्टी ने पहले ही इसकी तैयारी शुरू कर दी है. किसी भी दल की ओर से सरकार बनाने की संभावना नहीं है और एसी स्थिति में चुनाव ही एक मात्र रास्ता है’’. बीजेपी के सूत्रों ने कहा कि पार्टी विधायकों के बड़े तबके ने फिर से चुनाव में जाने के प्रति अपनी अनिच्छा से नेतृत्व को पहले ही अवगत करा दिया है लेकिन उनसे चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा गया है.