लटका DU एडमिशन, तत्काल सुनवाई से HC का इंकार

FYUP विवाद: जाने कब होगा डीयू में दाखिला, तत्काल सुनवाई से HC का इनकार

यूजीसी और डीयू विवाद पर दिल्ली हाई कोर्ट की वेकेशन बेंच ने सुनवाई से इनकार कर दिया. ऐसे में दाखिले में और देरी हो सकती है. वेकेशन बेंच का कहना है कि रेग्युलर बेंच ही इस मामले में सुनवाई करेगी यानी एक जुलाई को इस मामले में किसी तरह की कोई सुनवाई होगी. इससे पूर्व, डूटा के पूर्व अध्यक्ष आदित्य नारायण मिश्रा मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे, लेकिन वहां उन्हें हाई कोर्ट जाने की सलाह दी गई. वहीं ताजा खबर के मुताबिक, डीयू के सभी 64 कॉलेज तीस साल के प्रोग्राम के लिए राजी हो गए है. गौरतलब है कि बुधवार को एचआरडी मंत्रालय में हुई मीटिंग के बाद यूजीसी ने डीयू को फिर लेटर भेजा था जिसमें निर्देंश दिए गए थे कि तुरंत डीयू सभी कॉलेजों को लेटर जारी करें और उनसे छात्र-छात्राओं के थ्री इयर कोर्स में दाखिला लेने को कहे. साथ ही यूजीसी ने ये भरोसा दिया है कि किसी भी स्टूडेंट को असुविधा नहीं होगी.

 
 
Don't Miss