पटना में भी मेट्रो रेल

 पटना में 2021 तक चलने लगेगी मेट्रो रेल

मांझी सरकार राजधानी पटना में मेट्रो रेल परिचालन के लिए आवश्यक कागजी कार्रवाई अगस्त तक पूरी कर लेगी. नगर विकास एवं आवास विभाग चार फेज में तैयार होने वाली मेट्रो रेल का डीपीआर 15 अगस्त के पहले केन्द्र सरकार को भेज देगा. विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी की अगुवाई में मंगलवार को मेट्रो रेल की प्रगति रिपोर्ट के बारे में विस्तृत समीक्षा की गई. बैठक में विभागीय सचिव के साथ राईट्स के पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक के बाद श्री चौधरी ने बताया कि 15 अगस्त तक मेट्रो रेल का डीपीआर तैयार कर केन्द्र सरकार को भेज दिया जाएगा. इस बीच पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी का गठन किया जाएगा. शहर में मेट्रो रेल का परिचालन यही कंपनी करेगी.

 
 
Don't Miss