धमाके पर राजनीति ठीक नहीं: राजनाथ

PICS: दर्शनों के लिए खुला महाबोधि मंदिर, राजनाथ-जेटली ने लिया जायजा

राजनाथ ने कहा कि यदि खुफिया सूचना मिली थी तो उस स्थिति में, जो भी प्रमुख बौद्ध केंद्र हैं उनकी सुरक्षा की व्यवस्था राज्य और केंद्र सरकार द्वारा की जानी चाहिए थी. राजनाथ ने कहा कि कोई राज्य अकेले आतंकवाद और माओवाद से नहीं लड़ सकता. ऐसे में केंद्र की यह जिम्मेवारी बनती है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पूरी व्यवस्था करे. मीडियाकर्मियों द्वारा इस मामले में पूर्व में सतर्क किए जाने के बावजूद बिहार की नीतीश सरकार की ओर से सुरक्षा का बेहतर इंतजाम करने में विफल रहने के बारे में पूछे जाने पर राजनाथ और जेटली ने राज्य सरकार पर प्रहार करने के बजाए केंद्र को निशाना बनाना जारी रखा. राजनाथ सिंह ने आतंकवाद से निपटने के लिए देश में व्यापक कार्य योजना बनाए जाने की वकालत करते हुए कहा कि ऐसी मांग उनकी पार्टी की ओर से कई बार की जा चुकी है लेकिन केंद्र की संप्रग सरकार चुप्पी साधे हुए है.

 
 
Don't Miss