सरकारी स्कूल के शिक्षकों ने लाखों छात्रों के जीवन को बेहतर बनाया : सिसोदिया

Last Updated 05 Sep 2022 10:50:58 AM IST

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा कि सरकारी स्कूलों के शिक्षक अपने अथक प्रयासों और प्रतिबद्धता से लाखों बच्चों के जीवन स्तर में सुधार कर रहे हैं।


दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिसोदिया ने यह बात कही।

उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को ‘दिल्ली शिक्षा क्रांति’ का ‘ध्वजवाहक’ करार दिया है।

शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने कहा कि न केवल दिल्ली बल्कि पूरे देश को हमारे स्कूल के शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के काम पर गर्व है।

वे ही हैं जो शिक्षा नीतियों को जमीनी स्तर पर लागू करना सुनिश्चित करते हैं और प्रत्येक बच्चा उनके द्वारा सकारात्मक रूप से प्रभावित होता है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों का विकास उनके प्रधानाचायरें के प्रयासों से संभव हुआ है।

सिसोदिया ने कहा कि स्कूल के प्रधानाचार्यों ने पिछले सात वर्षों के दौरान नवीन विचारों को बढावा देकर, शिक्षकों और बच्चों को बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करके, शिक्षक-छात्र समुदाय के बीच बेहतर संबंध स्थापित कर और सीखने के लिए अनुकूल माहौल बनाकर दिल्ली सरकार के स्कूलों को आगे बढाने और आधुनिक बनाने में अहम योगदान दिया है।

 

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment