दिल्ली सरकार के स्कूलों में बढ़ेगी छात्रों की भागीदारी, शुरू हुए छात्र सलाहकार बोर्ड

Last Updated 05 Sep 2022 10:02:13 AM IST

दिल्ली सरकार ने नेतृत्व की विभिन्न भूमिकाओं में छात्रों की भागीदारी बढ़ाने के लिए अपने विद्यालयों में छात्र सलाहकार बोर्ड की शुरुआत की है।


शिक्षा निदेशालय (फाइल फोटो)

शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने यह जानकारी दी। डीओई ने एक परिपत्र में बताया कि छात्र सलाहकार बोर्ड (एसएबी) छात्रों की आवाज के रूप में कार्य करेगा।

यह कार्यक्रम चयनित किये गए 20 विद्यालयों में शुरू किया गया है और सातवीं, आठवीं, नौवीं एवं 11वीं कक्षा के हर ‘सेक्शन’ के दो छात्रों को बोर्ड के सदस्य के रूप में चुना जाएगा।

परिपत्र के अनुसार, एसएबी के सभी चुने गये सदस्य ‘शिक्षक समन्वयकों’ और स्कूल प्रमुख द्वारा तय की गई (कम से कम) एक या अधिक उप-समितियों का हिस्सा होंगे।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment