जेल में बंद कैदियों ने त्रिवेणी संगम के पवित्र जल से किया स्नान

Last Updated 22 Feb 2025 04:06:34 PM IST

इस अमृत काल में पुण्य की डुबकी से कोई छूट न जाए, सभी की आस्था और धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए योगी सरकार ने प्रदेश की जेल में बंद कैदियों के लिए भी बड़ी पहल की है।


वाराणसी की जिला जेल में बंद कैदियों ने शुक्रवार को त्रिवेणी संगम के पवित्र जल से स्नान किया। जेल प्रशासन द्वारा जेल परिसर में जल कुंड की व्यवस्था की गई थी, जहां 1,900 कैदियों ने पवित्र संगम के जल से स्नान किया। इस दौरान सभी कैदी काफी खुश नजर आ रहे थे। कैदियों ने मां गंगा और हर-हर महादेव का जयघोष भी किया।  

इस अमृत काल में पुण्य की डुबकी से कोई छूट न जाए, सभी की आस्था और धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए योगी सरकार ने प्रदेश की जेल में बंद कैदियों के लिए भी बड़ी पहल की है। इसके तहत उन्हें भी संगम के जल में स्नान करने का अवसर दिया जा रहा है।

प्रदेश की सभी 62 जेलों के कैदियों ने त्रिवेणी के पुण्य जल से स्नान किया है। इसके लिए जेल के अंदर ही बड़े-बड़े हौज बनाए गए, जिसमें त्रिवेणी से लाया गया पवित्र जल मिलाया गया। इसी जल से स्नान कर जेल में बंद कैदी भी पुण्य में भागीदार बने हैं। प्रयागराज की सेंट्रल नैनी जेल में भी इसके लिए भव्य व्यवस्था की गई।

प्रयागराज की सेंट्रल नैनी जेल के अलावा जिले की जिला जेल के बंदियों को भी संगम के पुण्य जल से स्नान का पुण्य लाभ अर्जित करने का अवसर मिला। जेल में बंद इन कैदियों ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि सलाखों के अंदर रहते हुए भी उन्हें 144 साल के इस दुर्लभ संयोग में त्रिवेणी के पावन जल में स्नान का अवसर मिल पाएगा।

लेकिन, प्रदेश की योगी सरकार ने कैदियों के लिए इसकी व्यवस्था कर दी। इन कैदियों को त्रिवेणी में ले जाकर स्नान कराने की कानूनी और सुरक्षा की समस्याओं को देखते हुए जेल के अंदर ही इनके त्रिवेणी के पावन जल से स्नान की व्यवस्था की गई।

बता दें कि प्रयागराज में आयोजित भव्य महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है।

आईएएनएस
वाराणसी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment