TMC सांसद ने G20 Summit के आयोजन पर, Hamburg G20 Summit में हुए खर्च से 7 गुणा अधिक खर्चे पर उठाये सवाल

Last Updated 09 Sep 2023 07:22:07 AM IST

तृणमूल कांग्रेस सांसद साकेत गोखले (TMC MP Saket Gokhale) ने जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के आयोजन में किए गए खर्च पर शुक्रवार को सवाल उठाए।


तृणमूल कांग्रेस सांसद साकेत गोखले

गोखले ने दावा किया कि 2017 में हैम्बर्ग में शिखर सम्मेलन (G20 Summit in Hamburg) के आयोजन में जर्मनी ने जितना खर्च किया था, उससे सात गुना अधिक खर्च भारत ने किया है।

गोखले ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर किये पोस्ट में दावा किया, ‘‘मोदी सरकार ने केवल दिल्ली पर 44.9 करोड़ यूरो यानी 4100 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं। यह खर्च उसी जी20 शिखर सम्मेलन में जर्मनी (Germany) जैसे विकसित देश द्वारा किए गए खर्च से सात गुना अधिक है।

2024 के चुनावों के लिए मोदी के स्वयं के पीआर (जनसम्पर्क) के लिए, हमने 3500 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च किया है जो चौंकाने वाला है।’’

गोखले ने कहा कि जर्मनी की प्रति व्यक्ति आय भारत से आठ गुना अधिक है।

विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने सोमवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दिल्ली और केंद्र सरकार की एजेंसियों द्वारा किए गए खर्च की एक सूची साझा की, जो लगभग 4100 करोड़ रुपये है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment