‘बाइडन और PM मोदी के बीच संबंध गर्मजोशी और विश्वास पर आधारित’

Last Updated 09 Sep 2023 09:15:45 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच संबंध “गर्मजोशी और विश्वास” पर आधारित हैं।


शुक्रवार को मोदी और बाइडन के बीच द्विपक्षीय वार्ता के बाद अमेरिकी पक्ष के सूत्रों ने यह जानकारी दी कि मोदी और जो बाइडन के बीच संबंध “गर्मजोशी और विश्वास” पर आधारित हैं

सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति लोकतंत्र के महत्व के बारे में बहुत स्पष्ट हैं। उन्होंने कहा कि वह ऐसा इस तरह से नहीं करते हैं जिससे लगे कि एक देश दूसरे देश को सीख दे रहा है।

उन्होंने कहा, ‘हम सभी साझा चुनौतियों का सामना करते हैं।”

सूत्रों ने कहा कि भारत में कई चीजें हैं जिनके बारे में अमेरिका का मानना है कि वे काफी मजबूत और स्वस्थ हैं और अन्य मुद्दे भी हैं जिन पर वह बातचीत जारी रखता है।

सूत्रों ने कहा कि बाइडन-मोदी बैठक के दौरान अंतरिक्ष और ‘माइक्रोचिप्स’ जैसे कुछ उच्च प्रौद्योगिकी के विषयों पर चर्चा की गई।

बाइडन और मोदी ने विश्वास जताया कि जी20 शिखर सम्मेलन के परिणाम सतत विकास में तेजी लाने, बहुपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने और सबसे बड़ी वैश्विक चुनौतियों से निपटने समेत विभिन्न साझा लक्ष्यों की दिशा में आगे बढ़ने में मदद करेंगे।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment