कश्मीर को लेकर भारत ने OIC पर किया पलटवार, उसके अंदरूनी मामले पर टिप्पणी करने का कोई हक नहीं

Last Updated 16 Sep 2017 02:08:30 AM IST

भारत ने संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दा उठाने पर ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन (ओआईसी) पर यह कहते हुए पलटवार किया कि इस संगठन का उसके अंदरूनी मामले पर टिप्पणी करने का कोई हक नहीं है.


कश्मीर को लेकर भारत ने ओआईसी पर किया पलटवार

ओआईसी की ओर से पाकिस्तान द्वारा संयुक्त राष्ट्र में दिये गये बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए भारत ने कहा कि जम्मू कश्मीर उसका अभिन्न एवं अविभाज्य हिस्सा है. नयी दिल्ली ने इस संगठन को भविष्य में ऐसे बयान देने से दूर रहने की सलाह दी.

जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में प्रथम सचिव सुमित सेठ ने कहा, भारत बड़े अफसोस के साथ कहता है कि ओआईसी के बयान में भारतीय राज्य जम्मू कश्मीर के बारे में तथ्यात्मक रूप से अशुद्ध एवं गुमराह करने वाली टिप्पणी है, जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न एवं अविभाज्य हिस्सा है.   

उन्होंने ओआईसी की ओर पाकिस्तान द्वारा दिये गये बयान के जवाब में भारत के जवाब देने के अधिकार के तहत यह बयान दिया.

ओआईसी की ओर से पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे पर भारत की आलोचना की थी. ओआईसी 57 देशों का संगठन है जो दुनियाभर के मुसलमानों का सामूहिक स्वर होने का दावा करता है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment