गरीबों के विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी जनप्रतिनिधियों को : नायडू

Last Updated 15 Sep 2017 10:51:31 PM IST

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि विकास के लाभ गरीब से गरीब तक पहुंचाने के लिए जनप्रतिनिधियों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी.


उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)

नायडू ने कहा कि किसी देश के विकास के लिए जनसंख्या नियंत्रण, गरीबी उन्मूलन और पर्यावरण संरक्षण के महत्वपूर्ण मुद्दे हैं. उन्होंने टिकाऊ विकास के लिए 2030 के एजेंडे को रेखांकित किया.

उन्होंने कहा कि टिकाऊ विकास लक्ष्य (एसडीजी) भारत के खुद के विकास का आइना हैं.

नायडू के हवाले से एक बयान में कहा गया,  विकास के फायदे गरीब से गरीब तक पहुंचने चाहिए. इस संबंध में विधायकों की सक्रिय भागीदारी भी बहुत महत्वपूर्ण है. 



वह एशिया जनसंख्या और विकास संघ के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित कर रहे थे जिसने उनसे आज यहां संसद भवन में मुलाकात की. नायडू राज्यसभा के सभापति भी हैं.
    
प्रतिनिधिमंडल में 15 देशों के सांसद हैं जिनमें भारत के चार मौजूदा सांसद, एक पूर्व सांसद और दो विधायक शामिल हैं.

नायडू ने कहा कि नीति आयोग एसडीजी के क्रि यान्वयन पर निगरानी और समन्वय के प्रयास कर रहा है.

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment