अग्निवेश के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

Last Updated 22 Jul 2011 01:01:40 PM IST

हरियाणा की एक अदालत ने अग्निवेश के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.


अमरनाथ यात्रा पर दिये गये स्वामी अग्निवेश के बयान ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी है. मालूम हो कि उन्होंने अमरनाथ यात्रा को एक धार्मिक पाखंड बताया था.  

इस मामले में हिसार जिले की हांसी सत्रीय अदालत ने अग्निवेश के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है.

गुरुवार को कोर्ट में पुलिस ने कहा कि अग्निवेश इस मामले की जांच से बच रहे हैं. इस दलील के बाद कोर्ट ने अग्निवेश के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया है.

मालूम हो कि अमरनाथ यात्रा पर स्वामी अग्निवेश के दिये गये बयान के खिलाफ प्रवीण तयाल नाम के एक शख्स ने 19 मई को अदालत में याचिका दायर की थी.

याचिका में अग्निवेश पर अलगाववादियों से मिले होने का आरोप लगाते हुए कहा गया था कि अग्निवेश ने अमरनाथ यात्रा को धार्मिक पाखंड बताया है, जिससे हिंदुओं की भावनांए आहत हुई हैं.

अदालत ने प्रवीण की याचिका पर पुलिस को अग्निवेश के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था.

इस मामले में अग्निवेश को पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए समन भी भेजा गया था.

मालूम हो कि समन मिलने के बाद भी स्वामी अग्निवेश समाजसेवी अन्ना हजारे के साथ लोकपाल आंदोलन में व्यस्त होने की वजह से अग्निवेश अदालत में हाजिर नहीं हो पाये.

हालांकि उन्होंने अपने वकील के द्वारा कोर्ट में अपना पक्ष भी रखा था.



 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment