दो न्यूट्रॉन तारों के बीच टक्कर से शीघ पता चलेगा ब्रह्मांड के निर्माण से संबंधित रहस्य

Last Updated 17 Oct 2017 01:51:31 AM IST

भले ही पूरी तरह से स्पष्ट न हो लेकिन ऐसा संकेत मिला है कि ब्रह्मांड के भीतर एक बड़ी टक्कर हुई और यह जल्द ही ब्रह्मांड की उत्पत्ति के रहस्यों से पर्दा हटाने का काम करेगा.


दो न्यूट्रॉन तारों के बीच टक्कर (file photo)

इससे यह भी पता चलेगा कि सोने का निर्माण कैसे हुआ.

दुनियाभर के खगोल वैज्ञानिकों ने इस संकेत पर तेजी से प्रतिक्रि या दी.

दूरबीनों में कैद यह संकेत वैज्ञानिकों को अगस्त में मिला था जिसका खुलासा आज हुआ है. इसमें पता चला है कि दो न्यूट्रॉन तारों के बीच काफी पहले टक्कर हुई थी. इस घटना को कैलीफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के डेविड एच रिट्ज ने ब्रह्मांड में पटाखों का भव्य प्रदर्शन बताया.

टक्कर से पैदा हुए प्रकाश और निकली ऊर्जा ने वैज्ञानिकों को इसकी व्याख्या करने में मदद की कि किस प्रकार गामा किरणों का विस्फोट होता है और किस तेजी से ब्रह्मांड का विस्तार हो रहा है तथा प्लेटिनम और सोने जैसे भारी तत्व कहां से आए.
 

एपी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment