भारत, अफगानिस्तान ने किया ट्रम्प की नयी अमेरिकी नीति का स्वागत
भारत और अफगानिस्तान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से लायी गयी नयी अमेरिकी नीति का आज स्वागत किया और कहा कि इसके जरिये अफगानिस्तान में शांति और सुरक्षा बहाल करने में मदद मिलेगी.
भारत, अफगानिस्तान ने किया ट्रम्प की नयी अमेरिकी नीति का स्वागत |
इन दिनों अफगानिस्तान के दौरे पर आये राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ घानी को भारत आने का न्यौता दिया. विदेश मांलय के सूाों के मुताबिक श्री घानी ने निमांण को स्वीकार कर लिया है.
अमेरिका और अफगानिस्तान साझा पक्षों को हासिल करने के लिए रणनीतिक संवाद को और मजबूत बनाने पर भी सहमत हुए हैं.
विदेश मांलय की विज्ञप्ति के मुताबिक श्री डोभाल अफगानिस्तान के अपने समकक्ष हनीफ अत्मार के आमांण पर अफगानिस्तान के दौरे पर हैं. श्री डोभाल ने श्री घानी के अलावा मुख्य कार्यकारी डा. अब्दुल्ला अब्दुल्ला से भी मुलाकात की.
श्री डोभाल के अफगानिस्तान दौरे का विशेष महत्व है क्योंकि ओमान अफगानिस्तान, चीन, पाकिस्तान और अमेरिका के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण समन्वय समूह की बैठक की मेजबानी करने जा रहा है.
| Tweet |