Pics:मोदी बरसे दिल्ली में

मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और चिदम्बरम पर किया प्रहार

मोदी ने कहा कि उन्होंने अपने ‘किताबी ज्ञान’ से देश को बर्बाद कर दिया है. चार दिसंबर को होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एक के बाद एक कर कई चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि वह सिंह और चिदम्बरम के ज्ञान एवं योग्यता पर सवाल नहीं उठा रहे हैं लेकिन अपनी प्रतिभा एवं योग्यता से दोनों नेताओं ने देश को बर्बाद कर दिया है. भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा, ‘‘वे :सिंह और चिदम्बरम: कहते हैं कि वे मोदी से अर्थशास्त्र नहीं सीखना चाहते लेकिन आपको (उन्हें) कम से कम नरसिम्हा राव और अटल बिहारी वाजपेयी से तो सीख लेनी चाहिए. तब आप समझ गए होते कि कैसे देश चलाना है. दोनों अर्थशास्त्री नहीं समझे जाते लेकिन ये दोनों महान नेता देश की समस्याओं से परिचित थे. ’’ इन दिनों मोदी और चिदम्बरम के बीच बहस चल रही है. मोदी ने कल जोधपुर में अपनी एक रैली में आरोप लगाया था कि चिदम्बरम मानते हैं कि सोना खरीदने से महंगाई बढ़ती है. चिदंबरम ने कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार उन्हें ‘‘अर्थव्यवस्था का पहला सबक’’ सिखा रहे हैं, लेकिन उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री के इस दावे को गलत बताया कि उन्होंने कभी सोना खरीदे जाने से मुद्रास्फीति बढ़ने की बात कही थी.

 
 
Don't Miss