PICS: दिल्ली में गुरुवार को मौसम का सबसे गर्म दिन

PICS: दिल्ली में गुरुवार को टूटा पांच साल का रिकॉर्ड, रहा मौसम का सबसे गर्म दिन

दिल्ली में पारे के 44.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचने के साथ ही गुरुवार को इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा. पिछले पांच सालों में आज का दिन का तापमान सर्वाधिक था. मौसम विभाग ने बताया कि सफदरजंग में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. सफदरजंग वेधशाला का मापन शहर के लिए आधिकारिक मापन माना जाता है. इससे पहले मौसम का सबसे गर्म दिन 29 मई को था जब अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. पालम इलाके में अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री दर्ज किया गया जो इस मौसम का सर्वाधिक है. दक्षिण पूर्व दिल्ली के आया नगर में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि रिज इलाकों में यह 45.8 डिग्री सेल्सियस रहा.

 
 
Don't Miss