धमाके पर राजनीति ठीक नहीं: राजनाथ

PICS: दर्शनों के लिए खुला महाबोधि मंदिर, राजनाथ-जेटली ने लिया जायजा

जांचकर्ता बोधगया में बौद्धधर्म के धर्मस्थल और उसके आसपास हुए श्रंखलाबद्ध बम विस्फोटों के सीसीटीवी फुटेज से निश्चित सुराग ढूढ़ने में जुटे रहे और उन्होंने इस आतंकवादी हमले के सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. एनएसजी ने यहां से नमूने जुटाए और केंद्रीय गृहमंत्रालय को अपनी प्राथमिक रिपोर्ट भेजी है. उसका कहना है कि विस्फोटक कम क्षमता वाले बम की तरह के थे और एनालॉग क्लॉक टाइमर से उनमें धमाके कराए गए. एनएसजी की रिपोर्ट के मुताबिक बम में अमोनियम नाइट्रेट और सल्फर का इस्तेमाल किया गया था और उन्हें छोटे सिलेंडरों में पैक किया गया था.

 
 
Don't Miss