राजस्थान के चुनाव में सोनिया गांधी

कांग्रेस का उद्देश्य आम आदमी की तरक्की एवं गरीबी दूर करना: सोनिया गांधी

सोनिया ने कहा कि किसान देश की प्रगति का एक मुख्य अंग है. अपने खून-पसीने से दिन-रात मेहनत कर देश की अन्न जरुरते पूरी करते है. इसलिये जब हमारे किसान तकलीफ में थे, तब उनके कर्ज माफ किये. उनकी उपज का समर्थन मूल्य इतना बढाया जितना किसी सरकार ने नहीं बढाया. आज किसानों को कर्ज की सुविधा दी है और सबसे जरुरी बात उन्हें भूमि अधिग्रहण कानून बनाकर दिया है. अब ग्रामसभा की अनुमति ओैर जमीन मालिकों को सही मुआवजना दिये बिना जमीन नहीं ली जा सकेगी.

 
 
Don't Miss