Pics:मोदी बरसे दिल्ली में

मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और चिदम्बरम पर किया प्रहार

उन्होंने कहा, ‘‘केन्द्र सरकार में एक वरिष्ठ मंत्री, जो अपने को इतना बुद्धिमान मानते हैं कि जैसे सारी अकल उन्हीं के पास है और बाकी दुनिया में सब बे-अकल हैं, कहते हैं कि महंगाई गरीबों की वजह से बढ़ी, पहले गरीब सूखी रोटी खाते थे, अब वे दो सब्जियां खाने लगे हैं. बताइए, क्या दाम इस वजह से बढ़ रहे हैं. ’’ बाद में मोदी ने अपने ट्विटर पर यह कहते हुए मोदी पर व्यंग्य किया, ‘‘अर्थव्यवस्था मुश्किल में है. युवक नौकरी चाहते हैं. क्षुद्र राजनीति के बजाय अर्थव्यवस्था पर ध्यान दीजिए. चिदम्बरमजी, कृपया, आप अपने काम पर ध्यान दीजिए. ’

 
 
Don't Miss