आसाराम मामले में लड़की से जिरह पूरी

आसाराम मामले में बचाव पक्ष ने लड़की से जिरह पूरी की

आसाराम के वकील के साथ सह आरोपी के वकीलों ने अदालत में पिछले ढाई महीने के दौरान उससे (किशोरी से) पूछताछ की. किशोरी के वकील प्रमोद कुमार वर्मा ने बताया, ‘‘बचाव पक्ष ने लड़की से जिरह आज पूरी कर ली. वह अब घर जाने के लिए स्वतंत्र है.’’ उन्होंने बताया कि जिरह की पूरी अवधि लड़की के लिए ‘मानसिक पीड़ा देने वाला दौर’ रहा क्योंकि उसे घटना याद करनी पड़ी और बचाव पक्ष के चुभते सवालों का जवाब देना पड़ा. जिरह 25 मार्च से शुरू हुई थी लेकिन बचाव पक्ष द्वारा दायर कई पुनरीक्षण याचिकाओं, विभिन्न अर्जियों और स्थगन के अनुरोधों के कारण लड़की से जिरह में देरी हुई. गौरतलब है कि 14 मई को आसाराम का एक वकील निजी कारणों का हवाला देते हुए मुकदमे से अलग हो गया था, जिसके चलते अदालत ने बचाव पक्ष पर 10,000 रूपये का जुर्माना लगाया था क्योंकि कोई अन्य वकील कार्यवाही को आगे बढ़ाने को तैयार नहीं था.

 
 
Don't Miss