पटना में भी मेट्रो रेल

 पटना में 2021 तक चलने लगेगी मेट्रो रेल

दीघा से शिवपुरी तक रेलवे लाइन के किनारे ओवर ग्राउंड फिर आगे उच्च न्यायालय तक अंडर ग्राउंड रेल चलेगी. प्रथम चरण कोरिडोर-2 के तहत पटना रेलवे स्टेशन से डाकबंगला चौक से प्रस्तावित अंतर्राज्यीय बस पड़ाव (आइएसबीटी) वाया गांधी मैदान, मेडिकल कॉलेज, राजेन्द्र नगर रेलवे स्टेशन, अगमकुंआ/ गांधी सेतु तक 16 किलोमीटर रेल लाइन बिछेगी. इसमें पटना रेलवे स्टेशन से राजेन्द्र नगर तक अं डर ग्राउंड तथा आगे प्रस्तावित अंतर्राज्यीय बस पड़ाव (आइएसबीटी) तक ओवर ग्राउंड रेल चलेगी.

 
 
Don't Miss