- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- PICS: 16 मई तक नहीं हो पाएंगे केदारनाथ दर्शन
केदारनाथ में पिछले तीन दिनों से रूक-रूक कर लगातार हो रही बर्फवारी और बारिश के कारण रूकी पड़ी केदारनाथ यात्रा 16 मई तक के लिये स्थगित कर दी गई है जबकि पांडुकेर-बदरीनाथ मार्ग पर पत्थर गिरने की घटनाओं को देखते हुए बदरीनाथ यात्रा को भी फिलहाल रोक दिया गया है. गत 11 मई से मौसम खराब होने से गढ़वाल हिमालय की ऊंची पहाड़ियों पर स्थित चारधाम यात्रा प्रभावित हो रही है हांलांकि, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा बारिश होने के बावजूद अभी जारी है. श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी वी डी सिंह ने बताया, ‘केदारनाथ मंदिर और आसपास के क्षेत्र में बर्फवारी और निचले इलाकों में हो रही बारिश को देखते हुए केदारनाथ यात्रा को 16 मई तक के लिये स्थगित कर दिया गया है’.
Don't Miss