डीयू: पहली कटऑफ में ही 100 फीसदी अंक

डीयू में शुरू एडमिशन, पहली कटऑफ में ही 100 फीसदी अंक पर दाखिला

नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ साथ कई छात्रों को कट ऑफ काफी ज्यादा लग रहा है. अपनी बोर्ड परीक्षा में 97. 25 प्रतिशत के साथ श्री राम कॉलेज में दाखिले पा चुकी रिया गोलेचा ने बताया, ‘‘100 प्रतिशत कट ऑफ बहुत अनुचित है. मुझे लगता है कि कॉलेज अधिक कट ऑफ घोषित कर हौव्वा बनाना चाहते हैं’’.

 
 
Don't Miss