IND w vs NZ W: हमने अपना बेस्ट क्रिकेट नहीं खेला... न्यूजीलैंड से मिली करारी हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर का छलका दर्द

Last Updated 05 Oct 2024 10:48:05 AM IST

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शुक्रवार को यहां महिला टी20 विश्व कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड से मिली 58 रन की हार पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला।


भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शुक्रवार को यहां महिला टी20 विश्व कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड से मिली 58 रन की हार पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला लेकिन उन्हें पूरा भरोसा है कि उनकी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम हैं।

भारतीय टीम 161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 ओवर में 102 रन पर सिमट गई। एक भी खिलाड़ी 20 रन का स्कोर नहीं बना सकीं।

हरमनप्रीत ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ‘‘हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला। आगे बढ़ते हुए हम जानते हैं कि हर मैच महत्वपूर्ण है। ’’


वह इस बात से सहमत नहीं थीं कि धीमी पिच पर 161 रन का लक्ष्य मुश्किल था। उन्होंने कहा, ‘‘हमने कई बार 160-170 रन के लक्ष्य का पीछा किया है। हम इसे बनाने की उम्मीद कर रहे थे। हम जानते थे कि किसी को बल्लेबाजी करनी होगी, लेकिन हम लगातार विकेट खोते रहे। ’’

भारतीय टीम अब रविवार को पाकिस्तान से भिड़ेगी और हरमनप्रीत को लगता है कि उनकी टीम अपने चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ जीत दर्ज करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि यह ग्रुप बेहतर करने में सक्षम है। यह वैसी शुरुआत नहीं थी जिसकी हम उम्मीद कर रहे थे। लेकिन हमें यहां से आगे बढ़ना होगा। ’’

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहीं न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने कहा, ‘‘मुझे अपनी इस टीम पर वास्तव में गर्व है। लोग हमारे हाल के परिणामों के बारे में बात कर रहे हैं। लेकिन भारत जैसी विश्व स्तरीय टीम के खिलाफ़ खेलना और ऐसा प्रदर्शन करना, मैं खुश हूं। ’’

भाषा
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment