ट्रैफिक रूल तोड़ने पर बादशाह पंजाबी गायक करण औजला का कटा 15 हजार का चालान

Last Updated 18 Dec 2024 07:30:56 AM IST

हरियाणा के गुरुग्राम की यातायात पुलिस ने सड़क की गलत साइड पर गाड़ी चलाने, तेज आवाज में संगीत बजाने और लापरवाही से वाहन चलाने के लिए लोकप्रिय रैप बादशाह पंजाबी गायक करण औजला (Karan Aujla) का 15000 रुपये का चालान काटा है।


लोकप्रिय रैप बादशाह पंजाबी गायक करण औजला

अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया, यह घटना 15 दिसम्बर को हुई, जब बादशाह पंजाबी गायक करण औजला के एक संगीत कार्यक्रम में खास प्रस्तुति देने के लिए सोहना रोड स्थित ऐरिया मॉल आए थे।

पुलिस ने बताया, जिस महिंद्रा थार में बादशाह मौजूद थे, वह पानीपत निवासी दीपेंद्र मलिक के नाम पर पंजीकृत है।

सड़क पर लंबा जाम होने के कारण बादशाह के काफिले में शामिल एक एसयूवी सड़क की गलत साइड पर जाने लगी और वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया।

समयलाइव डेस्क
गुरुग्राम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment