हॉलीवुड अभिनेता जेसन चेम्बर्स को हुआ स्किन कैंसर, फैंस से की खास अपील

Last Updated 18 Dec 2024 10:46:35 AM IST

हॉलीवुड अभिनेता जेसन चेम्बर्स (Jason Chambers) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर त्वचा कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी दी। अभिनेता ने अपने प्रशंसकों से खास अपील भी की।


इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “ किसी ऐसे व्यक्ति के लिए ये कठिन है, जिसने अपना पूरा जीवन धूप में बिताया, बचपन में खेल खेलने से लेकर समुद्र में काम करने तक, मुझे नहीं लगा था कि मेरे ऊपर सूरज की रोशनी का हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है। मुझे सूरज पसंद है और उसकी रोशनी से मिलने वाले फायदे के बारे में भी जानता हूं, लेकिन हर चीज की सीमा होता है, इसमें संतुलन रखना बहुत जरूरी है तो आप समझदारी से काम लें और जीवन में हर चीज की तरह इसका भी डटकर सामना करें।“

मेलेनोमा बायोप्सी के इलाज के लिए अब मुझे बेचैनी के साथ इंतजार करना पड़ता है। शुरुआत में मुझे लगा था ये त्वचा का एक धब्बा है, जो 6 महीने में बदल गया, इसलिए इसे जल्दी पता लगाना ही सही है। (लापरवाही न करें और रोग के बारे में जल्दी पता लगना ही उसका इलाज है)”

अभिनेता चेम्बर्स ने पोस्ट की अंत में प्रशंसकों से अपील करते हुए कहा, “ सावधानी रखें और इसके लिए एक केमिकल मुक्त सनस्क्रीन प्रोडक्ट खोजें, सिर पर टोपी लगाएं। छाया में रहें और सुरक्षा के साथ धूप का आनंद लें।“

अभिनेता वीडियो में बताते नजर आए कि वो कभी भी सनस्क्रीन नहीं लगाते थे। उन्होंने अपने फैंस को चेतावनी देते हुए कहा कि वो उनकी गलतियों से सीखें और सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें। वीडियो में जेसन ने कहा, ‘मेरी बायोप्सी के नतीजे आए हैं और पता चला कि मुझे मेलेनोमा है। मैं ऑस्ट्रेलिया में हूं, लेकिन बायोप्सी बाली में की गई थी। ऑस्ट्रेलियाई डॉक्टर अच्छे हैं और आगे कि स्थिति के लिए लिंफ नोड्स को टेस्ट करने की योजना बना रहे हैं।"

जेसन चेम्बर्स ऑस्ट्रेलियाई शो 'बेलो डेक डाउन अंडर' के साथ ही कई शो में शानदार काम कर चुके हैं।

बता दें, मेलेनोमा एक प्रकार का त्वचा कैंसर है, जो तेजी से फैल सकता है। मेलेनोमा फैलना शुरू होता है, तो यह अक्सर सबसे पहले लिम्फ नोड तक पहुंचता है।

लिम्फ नोड्स या लिम्फ ग्रंथियां शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली का हिस्सा हैं, जो कि संक्रमण से लड़ने और अपशिष्ट को छानने में मदद करती है। संक्रमण के दौरान लिम्फ नोड्स में सूजन आ जाती है।

पिछले साल हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जेम्स मैककैफ्री का कैंसर की वजह से निधन हो गया था। लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे अभिनेता ने 65 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। जेम्स मैककैफ्री ने लोकप्रिय वीडियो गेम फ्रेंचाइजी में 'मैक्स पायने' को आवाज दी थी और 'रेस्क्यू मी' के साथ ही कई टीवी शो में काम किया था।

आईएएनएस
सैन फ्रांसिस्को


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment