ईयर एंडर 2024 : साल 2024 में कम बजट में बनने वाली फिल्में, जिसने मचाया धमाल

Last Updated 21 Dec 2024 11:47:54 AM IST

फिल्मी जगत के लिए भी साल 2024 काफी खास रहा है। इस साल सिनेमाघरों में एक के बाद एक कर कई धमाकेदार फिल्में रिलीज हुईं।


हाल में रिलीज फिल्म पुष्पा-2 की चर्चा हर तरफ हैं। लेकिन, इस सब के बीच आज हम कुछ ऐसे फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिनका बजट काफी कम रहा, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों ने धमाल मचाया।  

आइए जानते हैं उन पांच फिल्मों के बारे में जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया। इन फिल्मों ने कम लागत में सफलता के नए आयाम स्थापित किए।

हनुमैन : साल 2024 में यह फिल्म काफी चर्चा में रही। इसका कुल बजट 40 करोड़ रुपये था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड वाइड इसने 350 करोड़ का कलेक्शन किया। इस फिल्म ने दर्शकों का खूब पसंद किया। फिल्म की कहानी एक यंग लड़के पर आधारित है, जिसे भगवान हनुमान से सुपर पावर मिल जाती है।

मुंज्या : इस फिल्म का कुल बजट 30 करोड़ रुपया था, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 130 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस फिल्म में हॉरर के साथ-साथ कॉमेडी देखने को मिली, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।

किल : इस फिल्म में खूब खून खराबा देखने को मिला। फिल्म में दुश्मनों से लोहा लेते हुए एक कमांडो की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म का कुल बजट 20 करोड़ रुपये था, जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

मंजुमेल बॉयज : यह फिल्म 2006 की एक सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें दोस्तों के एक ग्रुप की कहानी है , जो ट्रिप पर जाते हैं और गुना केव्स में गिरने लगते हैं। इस फिल्म का कुल बजट 20 करोड़ था। कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने 200 करोड़ के आसपास की कलेक्शन की थी।

लापता लेडीज : इसे महज 4 से 5 करोड़ रुपये के बजट में आमिर खान के होम प्रोडक्शन में बनी थी। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के बाद इस फिल्म ने करीब 25 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म का खिताब हासिल किया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment