Under-19 Asia Cup : अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम घोषित, इन खिलाड़ियों को दिया गया है मौका

Last Updated 26 Nov 2023 08:13:37 AM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले जाने वाले अंडर-19 एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है।


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)

यहां बीसीसीआई की जूनियर क्रिकेट चयन समिति ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की। इस टूर्नामेंट के लिए उदय सहारन को भारतीय टीम का कप्तान बनाया है।

अंडर-19 एशिया कप टूर्नामेंट की शुरुआत आठ दिसम्बर से होगी और इसी दिन भारत अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान से भिड़ेगा।

भारत 10 दिसम्बर को पाकिस्तान से, 12 दिसम्बर को नेपाल से मुकाबला करेगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 दिसम्बर को दुबई में खेला जाएगा।

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की मौजूदा चैंपियन है और वह कुल आठ बार खिताब जीत चुकी है।

एशिया कप के लिए भारत की अंडर-19 टीम : अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), अरवेल्ली अवनीश राव (विकेटकीपर), सौम्य कुमार पांडे (उप-कप्तान), मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर), धनुष गौड़ा, आराध्य शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी।  अतिरिक्त खिलाड़ी : प्रेम देवकर, अंश गोसाई, मोहम्मद अमान है।

वार्ता
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment