Raid 2 Nasha Song Video: अजय देवगन की 'रेड 2' का पहला गाना 'नशा' हुआ रिलीज, तमन्ना भाटिया ने दिखाए जबरदस्त डांस मूव्स

Last Updated 11 Apr 2025 01:33:22 PM IST

Raid 2 Nasha Song: अजय देवगन की रेड 2 का पहला गाना नशा रिलीज हो गया है। इस गाने में तमन्ना भाटिया नजर आ रही हैं।


अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ‘आज की रात’ डांस नंबर के बाद अब अजय देवगन स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘रेड 2’ के डांस नंबर ‘नशा’ के साथ जादू चलाने को तैयार हैं।

फिल्म का गाना शुक्रवार को रिलीज हो चुका है। अभिनेत्री ने बताया कि यह एक ऐसा ट्रैक है, जिसकी हर बीट आपको पसंद आएगी और यहां तक कि गाने की पहली बीट ही आपको अपनी ओर खींच लेगी।  

अभिनेत्री ने बताया कि 'नशा' में कुछ आकर्षण है और यह एक ऐसा ट्रैक है, जो आपको पहली बीट से ही अपनी ओर खींच लेगा और पसंद आएगा।”

अभिनेत्री ने आगे बताया, ''गाने की एनर्जी, म्यूजिक सब कुछ मिलकर इसे शानदार बनाते हैं। मेरे पिछले गाने 'आज की रात' को मिले प्यार के बाद, मैं दर्शकों को यह अनुभव कराने के लिए उत्साहित हूं।''

इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री ने टी-सीरीज फिल्म्स के साथ एक कोलाब पोस्ट शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''ये नशा कभी न उतरे, हर दिल की एक ही तमन्ना।''

एनर्जी से भरपूर गाने को जैस्मीन सैंडलस, सचेत टंडन और दिव्या कुमार ने अपनी आवाज दी है। इसके बोल जानी ने लिखे हैं।

'रेड 2' का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है और निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने मिलकर किया है। फिल्म निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म के ट्रेलर को जारी किया था, जिसमें अमय पटनायक के किरदार में अजय देवगन दादा भाई के घर अपना 75वां छापा मारने पहुंचे।

फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख, वाणी कपूर के साथ अभिनेत्री सुप्रिया पाठक, सौरभ शुक्ला और अमित सियाल जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।

गुलशन कुमार और टी-सीरीज की प्रस्तुति 'रेड 2' साल 2018 की थ्रिलर 'रेड' की सीक्वल है, जो 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इस बीच तमन्ना भाटिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म 'ओडेला 2' सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। वह फिल्म में शिव भक्त की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म साल 2022 की हिट तेलुगू क्राइम-थ्रिलर 'ओडेला रेलवे स्टेशन' की सीक्वल है।

फिल्म में तमन्ना के साथ हेबाह पटेल, सुरेंद्र रेड्डी, वशिष्ठ एन सिम्हा, वामशी, पूजा रेड्डी, नागा महेश समेत अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।

अशोक तेजा के निर्देशन में बनी 'ओडेला-2' फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होगी।

देखें वीडियो

 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment