Hanuman Jayanti 2025: PM मोदी ने देशवासियों को दी हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

Last Updated 12 Apr 2025 09:42:17 AM IST

Hanuman Jayanti 2025: देशभर में शनिवार को धूमधाम से भगवान श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। मंदिरों में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।


PM मोदी ने देशवासियों को दी हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया। पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा, "देशवासियों को हनुमान जयंती की ढेरों शुभकामनाएं। संकटमोचन की कृपा से आप सभी का जीवन सदैव स्वस्थ, सुखी और संपन्न रहे, यही कामना है।"

पीएम मोदी ने पोस्ट में एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह लेटे हुए हनुमान जी की आरती कर रहे हैं। पीएम मोदी की भगवान हनुमान में विशेष आस्था है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित हुए भव्य महाकुंभ में जब पीएम मोदी ने गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाई, तो वह प्रयागराज में लेटे हुए हनुमान मंदिर में दर्शन करने के लिए भी पहुंचे थे।

हनुमान जयंती को लेकर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, "समस्त देशवासियों को श्री हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। भगवान हनुमान जी की कृपा से आपके जीवन की सभी बाधाएं दूर हों और आपको सफलता, यश और सुख की प्राप्ति हो। जय श्री राम।"

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "समस्त देशवासियों को श्री हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं। संकट मोचन भगवान बजरंगबली सभी के कष्टों को दूर कर बल, बुद्धि, विवेक और दीर्घायु प्रदान करें। जय श्री राम।"

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने 'एक्स' पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, "श्री हनुमान जयंती के पावन अवसर पर आप सभी को अनंत शुभकामनाएं। वीरता, भक्ति और सेवा के प्रतीक पवनपुत्र हनुमान जी आप सभी को साहस, स्वास्थ्य और संबल प्रदान करें। जय बजरंग बली।"

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "सभी देशवासियों को श्री हनुमान जयंती के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment