IPL 2025 में ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में आज इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

Last Updated 12 Apr 2025 09:56:22 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में शनिवार को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच टूर्नामेंट का 26वां मैच खेला जाएगा।


इस मैच में एलएसजी और गुजरात टाइटंस के बेहतरीन फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों में ऑरेंज और पर्पल कैप की रोचक रेस देखने को मिलेगी। चलिए आपको बताते हैं कि दोनों टीम से ये खिलाड़ी कौन हैं।

लखनऊ सुपरजायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से इस सीजन में विरोधी दल के गेंदबाजों के लिए खौफ बनकर उभरे हैं। मैदान पर चौके-छक्के की बरसात करने वाले इस खिलाड़ी के पास फिलहाल ऑरेंज कैप है। ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर मौजूद पूरन ने पांच मैचों की पांच पारियों में 288 रन बनाए हैं। 87 उनका सर्वाधिक स्कोर है। पूरन के बल्ले से तीन हाफ सेंचुरी आई है। वह अब तक 25 चौके और 24 छक्के लगा चुके हैं। आज अगर पूरन का बल्ला चलता है तो वह इस सीजन पहले बल्लेबाज बन जाएंगे जो 300 रनों का आंकड़ा पार करेंगे।

हालांकि, ऑरेंज कैप की रेस में गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन भी दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। सुदर्शन जीटी को हर मैच में एक अच्छी शुरुआत दे रहे हैं। सुदर्शन ने 5 मैच की 5 पारियों में 273 रन बनाए हैं। एलएसजी के सामने अगर वह 27 रन बनाते हैं तो वह भी 300 रनों का आंकड़ा छू लेंगे। सुदर्शन ने इस सीजन में 151.66 की स्ट्राइक रेट और 50 से ऊपर की औसत से बल्लेबाजी की है और उनके बल्ले से तीन हाफ सेंचुरी भी आई हैं। वह अब तक 24 चौके और 12 छक्के लगा चुके हैं।

ऑरेंज कैप की रेस में ऑस्ट्रेलिया मूल के क्रिकेटर मिशेल मार्श भी हैं जो एलएसजी के लिए सलामी बल्लेबाजी के तौर पर रन बरसा रहे हैं। मार्श ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे स्थान पर है। उन्होंने 5 मैच की पांच पारियों में 265 रन बनाए हैं। मार्श के बल्ले से इस सीजन में अब तक चार हाफ सेंचुरी भी आई है। 28 चौके और 15 छक्के भी मार्श इस सीजन में लगा चुके हैं।

ऑरेंज कैप के बाद अब बात पर्पल कैप की रेस की। इस रेस में गुजरात टाइटंस के स्पिनर साई किशोर और पेसर मोहम्मद सिराज पर सबकी नजर रहने वाली हैं। यह दोनों गेंदबाज पर्पल कैप की रेस में बने हुए हैं। दोनों खिलाड़ियों ने खेले गए 5 मैच की इतनी ही पारियों में 10-10 विकेट चटकाए हैं। आज दोनों गेंदबाजों के पास मौका है कि वह सीएसके के नूर अहमद के 12 विकेट को पीछे छोड़ पर्पल कैप की रेस में टॉप पर आए।

इस सीजन सिराज की गेंदबाजी में वह धार देखने को मिली है जो पिछले कुछ समय से दिखाई नहीं दे रही थी। वह गुजरात टाइटंस के लिए गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं और पावर प्ले में विकेट लेकर अपनी टीम को ठोस शुरुआत देने में सफलता हासिल कर रहे हैं। वहीं, साई किशोर मिडिल ओवर में विपक्षी बल्लेबाजों के सामने कम रन देकर विकेट लेने में कामयाब हो रहे हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment