Suryakumar Yadav अंतरराष्ट्रीय T-20 मुकाबलों में 54 मैचों में 13 बार चुने गए ‘प्लयेर ऑफ द मैच’
सूर्यकुमार यादव अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों में सबसे अधिक बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने जाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गये है।
![]() सूर्यकुमार यादव |
सूर्यकुमार ने टी-20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक खेले 54 मैचों में 13 बार ‘प्लयेर ऑफ द मैच’ खिताब अपने नाम किया है।
सूर्यकुमार यादव भारत की ओर से क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में यह खिताब जीतने के मामले में रोहित शर्मा को पछाड़ते हुए दूसरे नंबर पर आ गए है।
रोहित शर्मा ने 148 मैचों में 12 बार यह उपलब्धि अपने नाम की है। वहीं विराट कोहली 115 मैचों में 15 पर यह उपलब्धि हासिल कर पहले स्थान पर है।
उल्लेखनीय है कि पांच टी-20 मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हराया।
इस मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 42 गेंदों में 80 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। उन्हें शानदार बल्लेबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया था।
इसी साथ ही सूर्यकुमार अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों में सर्वाधिक ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने जाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने।
| Tweet![]() |