IPL 2025: नरेन की आंधी में बिखरी चेन्नई की टीम, कोलकाता ने 8 विकेट से हराया
IPL 2025: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए आईपीएल 2025 के 25 वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को करारी शिकस्त दी।
![]() नरेन की आंधी में बिखरी चेन्नई की टीम, कोलकाता ने 8 विकेट से हराया |
कोलकाता ने चेन्नई को आठ विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की, वहीं चेन्नई की यह लगातार पांचवीं हार रही।
मैच की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी से हुई, लेकिन टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर सिर्फ 103 रन बनाए। टीम को शुरुआत से ही झटके लगते रहे। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 12 और रचिन रवींद्र ने सिर्फ 4 रन बनाए।
इसके बाद भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाए। शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए, जबकि विजय शंकर ने 29 रनों की पारी खेली। राहुल त्रिपाठी (16), रविचंद्रन अश्विन (1), रविंद्र जडेजा और दीपक हुड्डा (0) के साथ एमएस धोनी भी फ्लॉप रहे और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए।
कोलकाता की ओर से गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। सुनील नरेन ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट झटके।
104 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की शुरुआत तेज रही। सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में 44 रन ठोके, जिसमें कई शानदार चौके-छक्के शामिल थे। हालांकि उन्हें पांचवें ओवर में पवेलियन लौटना पड़ा। उनके जोड़ीदार क्विंटन डिकॉक ने 23 रन बनाए। इसके बाद रिंकू सिंह (15*) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (20*) ने बिना किसी दबाव के टीम को 10.1 ओवर में जीत दिला दी।
चेन्नई के लिए गेंदबाजी में अंशुल और नूर ने एक-एक विकेट लिया, लेकिन कमजोर बल्लेबाजी की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई ने छह मैचों में अब तक सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज की है।
| Tweet![]() |