हार्ट ऑफ लंदन बिजनेस एलायंस ने बुधवार को घोषणा की कि एक नई मूर्ति लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में स्थित रोमांचक ‘सीन्स इन द स्क्वायर’ मूवी ट्रेल में शामिल होने जा रही है।

|
ब्रिटेन के लीसेस्टर स्क्वायर पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री काजोल की कांस्य की एक मूर्ति लगाई जाएगी, जिसमें उन्हें 1995 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की उनकी लोकप्रिय मुद्रा में दिखाया जाएगा। ‘हार्ट ऑफ लंदन बिजनेस एलायंस’ ने बुधवार को यह घोषणा की।
‘हार्ट ऑफ लंदन बिजनेस एलायंस’ ने बताया कि शाहरुख-काजोल की कांस्य मूर्ति लीसेस्टर स्क्वायर पर स्थापित ‘सीन्स इन द स्क्वायर’ में लगाई जाएगी, जहां विभिन्न फिल्मों की लोकप्रिय मुद्राओं को प्रदर्शित करने वाली कई मूर्तियां पहले से मौजूद हैं।
संस्थान ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह मूर्ति लीसेस्टर स्क्वायर पर लगाई जाने वाली किसी भारतीय फिल्म से जुड़ी पहली मूर्ति होगी।
विज्ञप्ति के मुताबिक, 20 अक्टूबर 2025 को ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की रिलीज होने के 30 साल पूरे हो जाएंगे और फिल्म में शाहरुख-काजोल की लोकप्रिय मुद्रा वाली मूर्ति का अनावरण इससे काफी पहले (साल के मध्य तक) कर दिया जाएगा।
‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का निर्माण दिवंगत फिल्मकार यश चोपड़ा ने अपने बैनर यशराज फिल्म्स के तले किया था। इस फिल्म के जरिये उनके बेटे आदित्य चोपड़ा ने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था।
‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (डीडीएलजे) दो युवा प्रवासी भारतीयों-राज और सिमरन की प्रेम कहानी बयां करती है, जो यूरोप में अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने के दौरान एक-दूसरे को पसंद करने लग जाते हैं। फिल्म के कई दृश्यों की शूटिंग ब्रिटेन में की गई थी। इनमें लीसेस्टर स्क्वायर पर फिल्माया गया वह दृश्य भी शामिल है, जिसमें एक-दूसरे से अनजान राज और सिमरन की पहली मुलाकात होती है।
विज्ञप्ति के अनुसार, डीडीएलजे से जुड़ी मूर्ति ओडियन सिनेमा के बाहर पूर्वी दिशा में लगाई जाएगी। इसमें कहा गया है कि यह मूर्ति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय फिल्मों की लोकप्रियता दर्शाने और सिनेमा के माध्यम से समुदायों को जोड़ने का एक शानदार जरिया साबित होगी।
‘हार्ट ऑफ लंदन बिजनेस एलायंस’ के उप मुख्य कार्यकारी मार्क विलियम्स ने कहा कि ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ बॉलीवुड की सबसे सफल और अहम फिल्मों से एक है। उन्होंने कहा कि वह फिल्म की एक मुद्रा को प्रदर्शित करने वाली कांस्य मूर्ति के जरिये “अंतरराष्ट्रीय सिनेमा के दिग्गज सितारों” शाहरुख खान और काजोल को ‘सीन्स इन द स्क्वायर’ में शामिल करने का मौका पाकर बहुत खुश हैं।
| | |
 |