Kushinagar Road Accident: कुशीनगर में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, पांच की मौत 2 घायल

Last Updated 21 Apr 2025 09:17:55 AM IST

Kushinagar Road Accident: यूपी के कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के भुजौली गांव के पास रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा होने की खबर आ रही है। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकरा गयी।


इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब कार सवार लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। मृतकों में से एक व्यक्ति की पहचान आधार कार्ड के आधार पर हुई, जो महाराष्ट्र का निवासी बताया जा रहा है। अन्य मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। धमाके सी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और राहत बचाव दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह बताया है। नेबुआ नौरंगिया थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और मृतकों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है। हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

आईएएनएस
कुशीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment