UP: शाहजहांपुर में पशु से बचाव के लिए लगाए गए हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आकर किसान की मौत

Last Updated 02 May 2023 11:22:00 AM IST

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में खेत में लगाए गए बाड़ में हाई वोल्टेज करंट आने से एक युवा किसान की मौत हो गई।


पीड़ित विजय कुमार के बड़े भाई बुधपाल ने आवारा मवेशियों को फसलों को नुकसान पहुंचाने से रोकने के लिए मिजार्पुर क्षेत्र में खेत के चारों ओर बाड़ लगाई थी।

बुधपाल ने कहा, बाड़ बिजली के खंभे के काफी करीब लगाई गई थी। इसमें किसी तरह करंट का आ गया और मेरे भाई को करंट लग गया। मैंने अपने भाई को बचाने की कोशिश की लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मिजार्पुर थाने के एसएचओ मान बहादुर ने कहा, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि अभी तक किसी ने कोई शिकायत नहीं की है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।

जनवरी में इसी तरह के एक मामले में पड़ोसी खीरी जिले के मोहम्मदी इलाके में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी।

राज्य सरकार ने बिजली वाले बाड़ के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन किसान अपनी फसलों को आवारा पशुओं से बचाने के लिए उन्हें लगाना जारी रखे हुए हैं।
 

आईएएनएस
शाहजहांपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment