Allu Arjun : हैदराबाद में अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़

Last Updated 23 Dec 2024 07:32:07 AM IST

‘उस्मानिया विश्वविद्यालय ज्वांइट एक्शन कमेटी’ के सदस्य होने का दावा करने वाले लोगों के एक समूह ने रविवार को यहां स्थित अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के आवास में तोड़फोड़ की।


प्रदर्शनकारियों ने अभिनेता के खिलाफ नारे लगाए और उस महिला को न्याय दिलाने की मांग की, जिसकी इस महीने संध्या सिनेमाघर में भगदड़ के दौरान मौत हो गई थी।

इस महीने की शुरुआत में अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग के दौरान यहां सिनेमाघर में भगदड़ मच गयी थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गयी थी और उसका बच्चा बेहोश हो गया था।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।

प्रदर्शनकारियों के पास मौजूद एक तख्ती पर लिखा था, ‘फिल्में बनाकर करोड़ों रुपये कमाए जा रहे हैं, जबकि फिल्म देखने वाले मर रहे हैं।’ यह एक्शन कमेटी तेलंगाना को राज्य का दर्जा दिलाने के आंदोलन में सबसे आगे रही थी।

भाषा
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment