संसद धक्का-मुक्की में घायल BJP सांसद प्रताप सांरगी और मुकेश राजपूत को अस्पताल से मिली छुट्टी, दिल्ली के RML हॉस्पिटल में थे भर्ती

Last Updated 23 Dec 2024 12:30:35 PM IST

संसद में हुई धक्का-मुक्की में घायल हुए दोनों सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। दोनों को घायल अवस्था में दिल्ली के आरएमएल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।


संसद परिसर में विपक्ष और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सदस्यों के बीच हाल ही में हुई कथित धक्का मुक्की में घायल हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो सांसदों को सोमवार को राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ओडिशा के प्रताप सारंगी (69) और उत्तर प्रदेश के मुकेश राजपूत को 19 दिसंबर को सिर में चोट लगने के कारण संसद से अस्पताल लाया गया था।

एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया, ‘‘दोनों सांसदों की हालत अब बेहतर है और उन्हें छुट्टी दे दी गई है।’’

उन्हें आईसीयू में निगरानी में रखा गया था और शनिवार को उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। चिकित्सकों के मुताबिक, सारंगी को हृदय की बीमारी है और उसमें स्टेंट लगा हुआ है।

आरएमएल अस्पताल के एमएस डॉ. शुक्ला ने पहले कहा था कि एमआरआई और सीटी स्कैन में चोट गंभीर नहीं पाई गई हैं। डॉ. शुक्ला के अनुसार जब सारंगी को लाया गया तो उनके माथे से काफी खून बह रहा था।

डॉ. शुक्ला ने कहा, ‘‘उनके माथे पर गहरा घाव था और हमें टांके लगाने पड़े।’’

उन्होंने कहा था, ‘‘राजपूत के सिर में भी चोट लगी थी, जिसके तुरंत बाद वह बेहोश हो गए। हालांकि अस्पताल लाए जाने के समय सांसद होश में थे। उनका रक्तचाप बहुत बढ़ा हुआ था।’’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment