शाइस्ता की फरारी में हिस्ट्रीशीटर मुंडी पासी का नाम आया

Last Updated 02 May 2023 11:25:25 AM IST

उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder case) में आरोपित माफिया अतीक अहमद की Rs 50 हजार की इनामिया पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) की तलाश कर रही पुलिस और एसटीएफ (STF) ने अब उसके करीबियों को भी रडार पर ले लिया है।


लेडी डॉन मुंडी पासी व शाइस्ता परवीन

बताया जा रहा है कि शाइस्ता की फरारी में लेडी डॉन मुंडी पासी (Lady Don Mundi Passi) उसकी मदद कर रही है । उसकी कोई तस्वीर न होने के कारण पुलिस उसे खोज नहीं पा रही थी। अब पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस को मुंडी पासी (Mundi Passi) की तस्वीर मिल गई है। उसकी धर पकड़ के लिए टीमें जुट गई हैं। उमेश पाल हत्याकांड में मुंडी पासी का नाम भी सामने आ रहा है।

यह महिला शाइस्ता के साथ लगातार देखी जा रही थी। बताया जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद साजिश में नाम आने के बाद शाइस्ता को भगाने में मुंडी पासी का अहम रोल रहा है। बताया जा रहा है कि शाइस्ता की फरारी के बाद वह लगातार उसके साथ बनी हुई है। ऐसे में मुंडी पासी की कोई तस्वीर न होने की वजह से पुलिस उस तक नहीं पहुंच पा रही थी।

अब पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। कहा जा रहा है कि मुंडी पासी की तस्वीर पुलिस के हाथ लगी है। इसके आधार पर पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में छापेमारी कर रही हैं। मुंडी पासी धूमनगंज थाने की महिला हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। 

मालूम हो कि अतीक और उसके भाई अशरफ को उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने कस्टडी रिमांड पर लिया था। 15 अप्रैल को दोनों को पुलिस साथ लेकर कसारी मसारी गई थी। वहां से दोनों माफिया बंधुओं की निशानदेही पर दो विदेशी पिस्टलें और कारतूस बरामद हुए थे।

समयलाइव डेस्क
प्रयागराज


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment