‘महिलाओं में आत्मनिर्भरता’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता
ऐतिहासिक क्रांतिधरा मेरठ में सोशल फाउंडेशन गैर सरकारी संस्था (एनजीओ) ने राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ की महिला प्रकोष्ठ के सहयोग से 8 मार्च (सोमवार) को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ‘महिलाओं में आत्मनिर्भरता’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया।
‘महिलाओं में आत्मनिर्भरता’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता |
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लेते हुए महिलाओं में बढ़ती आत्मनिर्भरता को लेकर अपनी-अपनी राय रखी। जिसमें बीएड की छात्रा पूजा ने प्रथम, सोनी चौहान ने द्वितीय और रिशिता पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मेरठ शहर के माधवपुरम क्षेत्र में स्थित शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉक्टर दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान प्राचार्य डॉक्टर दिनेश चंद्र ने अपने संबोधन में छात्राओं को सशक्त रहने के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनने और सकारात्मक सोच रखने का आह्वान किया। उन्होंने ये भी कहा कि आज की महिलाएं निर्भर नहीं है, वह हर मामले में आत्मनिर्भर और स्वतंत्र हैं।
हमें महिलाओं का सम्मान जेंडर के कारण नहीं, बल्कि स्वयं की पहचान के लिए करना होगा।
इस दौरान 50 से ज़्यादा छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता हिस्सा लेते हुए ‘महिलाओं में आत्मनिर्भरता’ विषय पर अपने-अपने विचार व्यक्ति किए, जिसमें सभी ने एक स्वर में कहा कि आज के दौर में महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के साथ-साथ आत्मनिर्भर हो रही हैं और खुद ही अपना मुकाम भी तय कर रही हैं।
कार्यक्रम की निर्णायक मंडल में शामिल डॉक्टर स्वर्णलता कदम, डॉक्टर अमर ज्योति और डॉक्टर शालिनी वर्मा ने विजेताओं के नाम घोषित किए। जिसके बाद प्राचार्य डॉक्टर दिनेश चंद्र ने भाषण प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं में पूजा को प्रथम, सोनी चौहान को द्वितीय, रिशिता पटेल को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सोशल फाउंडेशन की तरफ से जारी किया गया प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही छात्रा खुशी शर्मा को भी सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
भाषण प्रतियोगिता ‘महिलाओं में आत्मनिर्भरता’ की विजेता छात्राएं
छात्रा पूजा- प्रथम पुरस्कार
छात्रा सोनी चौहान- द्वितीय पुरस्कार
छात्रा रिशिता पटेल- तृतीय पुरस्कार
छात्रा खुशी शर्मा- सांत्वना पुरस्कार
कार्यक्रम का संयोजन और सफल संचालन महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉक्टर ममता सागर ने किया और उन्होंने इस मौके पर कहा कि महिलाएं जीवन के हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे-कंधा मिलाकर मजबूती से खड़ी हैं। वो आत्मबल, आत्मविश्वास और स्वावलंबन से अपनी सभी जिम्मेदारी बखूबी निभाती हैं।
वर्तमान में नारी को अबला नारी मानना गलत है। आज की नारी पढ़ लिखकर स्वतंत्र हैं और अपने अधिकारों के प्रति भी सजग भी हैं। इसके साथ ही महाविद्यालय की पूर्व छात्रा और सोशल फाउंडेशन से जुड़ी सामाजिक कार्यकर्ता सुजाता ने इस कार्यक्रम को सफल कराने में अहम भूमिका निभाई।
इसके अलावा महाविद्यालय की पूर्व छात्रा और सोशल फाउंडेशन की कोषाध्यक्ष ज्योति रानी ने इस कार्यक्रम को आयोजित कराने के लिए शहीद शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रशासन के साथ-साथ सभी शिक्षिकाओं और छात्राओं का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर भारती दीक्षित, डॉक्टर पूनम भंडारी, डॉक्टर पारुल मलिक, डॉक्टर अनीता गोस्वामी और अन्य प्राध्यापकों के अलावा शोध छात्र रवि कुमार उपस्थित रहे।
| Tweet |