सामाजिक विकास के लिए सोशल मीडिया मजबूत अस्त्र : डॉ ओमशंकर

Last Updated 09 Mar 2021 12:11:33 AM IST

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चरखारी, महोबा में सात दिवसीय विशेष शिविर जन- जन को नशा छोड़ने हेतु प्रेरित करते हुए "जन-जन को समझाना है, नशा को दूर भगाना है" स्लोगन उच्चारण के द्वारा जागरूक किया गया |


राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चरखारी में सात दिवसीय विशेष शिविर

ग्राम अस्थौन में "समाज में सोशल मीडिया की भूमिका" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के कुलपति जे. वी. वैशम्पायन, क्षेत्रीय निदेशक अशोक स्रोती, राज्य सम्पर्क अधिकारी अंशुमाली शर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मुन्ना तिवारी, नोडल अधिकारी डॉ. उमेश एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चंद्र कुमार चौरसिया के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के चयनित ग्राम अस्थौन एवं अकठौंहा में सात दिवसीय विशेष शिविर में नशामुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया।

शिविर में जन- जन को नशा छोड़ने हेतु प्रेरित करते हुए "जन-जन को समझाना है, नशा को दूर भगाना है"  स्लोगन उच्चारण के द्वारा जागरूक किया गया।

 ग्राम अस्थौन में "समाज में सोशल मीडिया की भूमिका" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के अतिथि आईआईएचएस गाजियाबाद के पत्रकारिता विभाग से संबद्ध प्रो. डा. ओमशंकर ने "समाज में सोशल मीडिया की भूमिका" विषय पर ऑनलाइन हो सभा को संबोधित किया| सोशल मीडिया के सकारात्मक पहलुओं से छात्रों का परिचय कराते हुए उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया एवं समाज में घनिष्ठ सम्बन्ध है, सोशल मीडिया से जुड़कर विद्यार्थी अपने समाज से परिचित होते हैं. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया सामाजिक विकास के लिए एक मजबूत अस्त्र के समान है और इसका महत्वपूर्ण कार्य सामाजिक ढांचा को नियंत्रित करना भी है|

विद्यार्थी सोशल मीडिया का उपयोग सकारात्मक कार्य हेतु करें किंतु इसके दुष्प्रभाव से बचने के लिए किसी भी सूचना को प्रसारित करने से पूर्व उसकी सही जांच-पड़ताल कर लें तभी वह सोशल मीडिया का सार्थक उपयोग करते हुए राष्ट्र सेवा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में समर्थ हो सकेंगे |

स्वयंसेवी छात्र/ छात्राओं द्वारा विषय आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें रामअवतार कुशवाहा (एकता गीत), धर्मेन्द्र प्रजापति (सोशल मीडिया) एवं हरिओम द्वारा भाषण, तराना एवं उमा द्वारा नशा मुक्ति प्रेरक गीत, मुस्कान खातून द्वारा नशामुक्ति स्लोगन, बिंकल, संतोष कुमार, अरविंद एवं सोनम द्वारा "जीवन में नशा का दुष्प्रभाव" पर आधारित लघु नाटक का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया गया |

इस अवसर पर डॉ. सुमन सिंह, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी, मुबारक हुसैन, प्रधानाचार्य, कन्या प्राथमिक विद्यालय अस्थौन, डॉ. जमील तथा अस्थौन एवं अकठौंहा ग्रामवासियों सहित भारी संख्या में स्वयंसेवक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे|

इस कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवी छात्रा नीतू यादव द्वारा किया गया| कार्यक्रम के अंत में शिविरार्थियों द्वारा सामूहिक रूप से गीत प्रस्तुत किया गया एवं डॉ. संजीव कुमार गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना महाविद्यालय चरखारी द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
 
__SHOW_MID_AD_



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment