IND vs PAK Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाक के बीच हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले कोलकाता में देवी काली की पूजा

Last Updated 23 Feb 2025 07:23:56 AM IST

IND vs PAK Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को भारत-पाक के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला होगा। फैंस इस मैच के लिए काफी उत्साहित हैं।


कोलकाता क्रिकेट फैंस द्वारा भारत की जीत के लिए विशेष तौर पर पूजा-अर्चना की गई। इस पूजा में क्रिकेट फैंस मौजूद रहे। पूजा के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों की फोटो भी लगाई गई।

क्रिकेट प्रेमी तपस सेन गुप्ता ने बताया कि रविवार को भारत का मुकाबला पाकिस्तान के साथ है। यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है। हमें उम्मीद है कि भारत इस मैच में पाकिस्तान को हराकर जीत सुनिश्चित करेगा। भारत की जीत के लिए आज काली मंदिर में पूर्जा-अर्चना की गई है। भारत-पाक का मैच हम लोगों के लिए एक त्योहार जैसा है। कल पूरे दिन टीम इंडिया को सपोर्ट करेंगे।

बता दें कि भारत का पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में यह दूसरा मैच है। इस मैच से पहले भारत ने टूर्नामेंट का अभियान बांग्लादेश के खिलाफ शुरू किया था। बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने एक आसान जीत हासिल की थी। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का आगाज अच्छा नहीं हुआ है। पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों उसे करारी हार झेलनी पड़ी।

पाकिस्तान और भारत के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में पिछला मुकाबला साल 2017 में खेला गया था। भारत को 8 साल पहले मिली हार का बदला लेने के लिए रविवार को एक सुनहरा अवसर होगा।

वहीं, दुबई की धीमी पिच पाकिस्तान के लिए एक और इम्तिहान लेकर आएगी। पाकिस्तान के दल में एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर अबरार अहमद ही हैं, इसके अलावा सलमान आगा और खुशदिल शाह के तौर पर स्पिन का विकल्प जरूर हैंं, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ यह दोनों ही कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे।

भारत जहां पाकिस्तान के खिलाफ अपनी जीत के लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरेगा तो वहीं, पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में पहली जीत के लिए पूरी ताकत लगाएगा। हालांकि, क्रिकेट विशेषज्ञों की मानें तो इस मैच में भारत का पलड़ा भारी है। क्योंकि, भारत के पास अच्छी बल्लेबाजी के साथ अच्छी गेंदबाजी का विकल्प भी है। वहीं, पाकिस्तान बल्लेबाजी और गेंदबाजी में जूझ रहा है। इसकी झलक न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले मैच में देखने को मिली थी।

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment